इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: फिल्मों के लिए फैन्स की दीवानगी की बात हो तो बॉलीवुड से भी ज्यादा तमिल फिल्मों के लिए फैन्स की दीवानगी देखने को मिलती है। इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को भी मिला। गुरुवार को तमिल फिल्मों के स्टार बालाकृष्ण की फिल्म गौतमीपुत्र शतकर्णी रिलीज हुई है। इस फिल्म के लिए उनके एक फैन ने एक लाख रुपए में टिकट खरीदा। बताया जा रहा है कि गोपीचंद ईन्नमूरी बालाकृष्ण का बहुत बड़ा फैन है। गौतमीपुत्र शतकर्णी बालाकृष्ण की 100 वीं फिल्म है और गोपीचंद इस फिल्म का पिछले एक साल से इंतजार कर रहा था। इस फिल्म के टिकट के लिए वह एक साल से पैसे इकट्ठा करने लगा था। इसके लिए वह अपने रोजाना के खर्चे से भी कटौती करने लगा था। दरअसल, बालकृष्ण इंडो-अमरीकन कैंसर हॉस्पिटल चलाते हैं। कैंसर मरीज की मदद करने के लिए चलाई जा रही इस संस्था को यह उम्मीद थी कि इस फिल्म के मुनाफे से संस्था को मदद मिलेगी। बस इसी कारण बालाकृष्ण के इस फैन ने एक लाख का टिकट खरीद लिया जिससे अस्पताल के मरीजों को मदद मिल सके।