` ईडी की बड़ी कार्रवाई,लालू की बेटी मीसा भारती का दिल्ली स्थित फार्महाउस सील
Latest News


ईडी की बड़ी कार्रवाई,लालू की बेटी मीसा भारती का दिल्ली स्थित फार्महाउस सील

ED's big action, Laloo's daughter Misa Bharti's Delhi-based farmhouse sealed share via Whatsapp

दयाल शर्मा,नई दिल्लीः आरजेड़ी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती की मुशकिलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने मीसा के दिल्ली के पालम के बिजवासन में मौजूद फार्महाउस को अटैच किया है। ये वो फार्महाउस है जिसका फिलहाल मीसा भारती कोई इस्तेमाल नहीं करती हैं। मीसा पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाउस खरीदा है। मीसा समेत उनके पति शैलेष कुमार पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है। जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने मीसा भारती के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली की जिस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया है उसकी कीमत करोड़ों में है। फॉर्म हाउस नंबर 26 पालम में बना हुआ है। इसकी बेनिफीशियल ओनर मीसा भारती और उनके पती शैलेश हैं। इस फार्म हाउस की कागजों में कीमत 1.41 करोड़ रुपये है, वहीं संपत्ति की बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये की है।मीसा-शैलेश पर फर्जी कंपनियों के सहारे 800 करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है। इस मामले में शैलेश से कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है, तो मीसा को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

ED's big action, Laloo's daughter Misa Bharti's Delhi-based farmhouse sealed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी