` ईडी ने शाहरुख को भेजा नोटिस, 23 को होगी सुनवाई
Latest News


ईडी ने शाहरुख को भेजा नोटिस, 23 को होगी सुनवाई

ED to hear the notice, 23 will be hearing the case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः  ईडी ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को नोटिस भेजा है। आईपीएल फेमा वॉयलेशन केस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रवर्तक शाहरुख खान को व्यक्तिगत सुनवाई नोटिस जारी कर दिया है। मामले की व्यक्तिगत सुनावई के लिए 23 जुलाई को बुलाया गया है। इससे पहले मार्च में ईडी ने शाहरुख समेत उनकी पत्नी गौरी खान, अभिनेत्री जूही चावला और अन्य लोगों को कथित तौर पर नुकसान के लिए एक कारण बताओ नोटिस भेजा था। ईडी ने यह नोटिस फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट के नियमों के उल्लंघन के लिए भेजा है। 2008-09 में ईडी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी और उनके मालिकों के खिलाफ जांच शुरू की थी, ये मामला उसी वक्त का है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केकेआर के सभी प्रमोटर्स को नोटिस भेजा गया है और इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। ईडी के केस के अनुसार शाहरुख और गौरी की कंपनी रेड चिल्ली के पास केकेआर के सारे शेयर्स थे। आइपीएल की सफलता के बाद 50 लाख शेयर टीएसआईआईएल को और 40 लाख शेयर जूही चावला को दे दिए गए थे। यह शेयर 10 रुपये की वैल्यू के साथ दिए गए थे।

ED to hear the notice, 23 will be hearing the case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी