` ईमेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को बड़ी राहत

ईमेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को बड़ी राहत

big relief for hilery clinton share via Whatsapp

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहीं डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को बड़ी राहत मिली है। जांच एजेंसी एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कोमी ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन के नए एक हजार ईमेल्स की जांच पूरी कर ली गई है। इसमें उन पर कोई क्रिमिनल चार्ज नहीं लगाया जा सकता। आठ नवंबर को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन से पहले हिलेरी के लिए ये बड़ी राहत कही जा सकती है। एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे ने अमरीकी कांग्रेस के नेताओं को पत्र में कहा, हमारी समीक्षा के आधार पर हमने हमारे उन निष्कर्षों में बदलाव नहीं किया है जो हमने हिलेरी के संबंध में जुलाई में व्यक्त किए थे। इससे पहले कोमे ने कांग्रेस को पत्र भेजकर कहा था कि एफबीआई ने हिलेरी की निकट सहयोगी हुमा अबेदिन के लैपटॉप से हिलेरी संबंधी जांच से जुड़े प्रासंगिक ईमेल मिलने के बाद जांच फिर से खोलने का निर्णय लिया है।  

big relief for hilery clinton

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post