` ईराक-इरान सीमा पर भूकंप ने मचाई तबाही, 150 की मौत, 1 हजार से ज्यादा जख्मी
Latest News


ईराक-इरान सीमा पर भूकंप ने मचाई तबाही, 150 की मौत, 1 हजार से ज्यादा जख्मी

Magnitude 7.2 earthquake hits Iran-Iraq border region says report share via Whatsapp

ईरान-इराक सीमा के नजदीक 7.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। टीवी न्यूज पर आ रही खबरों के मुताबिक  भूकंप की वजह से ईरान में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 1,600 लोग घायल हुए हैं। वहीं इराक के अधिकारियों ने भूकंप से सुलेमानिया प्रांत में 6 लोगों के मरने और 150 लोगों के जख्मी होने की बात कही है। भूकंप से ईरान के कई शहर और आठ गांव प्रभावित हुए हैं। ईरानी टीवी मीडिया के मुताबिक, भूकंप से ईरान के कई स्थानों पर बिजली भी बाधित हुई है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र हलाब्जा से 20 मील दक्षिण-पश्चिम में था।भूकंप रविवार रात 9.18 मिनट पर आया जिसकी गहराई 15 मील थी। इस भूकंप की वजह से ईरान के 14 प्रांत प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो जबर्दस्त भूकंपों में करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।  पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.3 मापी गई थी। ये जानमाल का नुकसान ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हुआ था।

Magnitude 7.2 earthquake hits Iran-Iraq border region says report

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी