इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः ईरान की इस्लामी क्रांति के महत्वपूर्ण नेता और इमाम खुमैनी व वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई के साथी और क्रांति के संघर्षकर्ता आयतुल्लाह हाशमी रफसन्जानी का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आयतुल्लाह हाशमी रफसन्जानी को रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद तेहरान में अस्पताल में भर्ती किया गया था किंतु भर्ती होने के कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।
निधन के तत्काल बाद ईरान के राष्ट्रपति डॅाक्टर हसन रुहानी अस्पताल पहुंचे। आयतुल्लाह हाशमी रफसन्जानी के निधन की खबर आम होते ही लोग अस्पताल के सामने जमा हो गये और कुछ ही देर में पूरा इलाका लोगों से भर गया। आयतुल्लाह हाशमी रफसन्जानी के शव को उनके घर पहुंचा दिया गया है और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आयतुल्लाह हाशमी रफसन्जानी 25 अगस्त सन 1934 को रफसन्जान के बहरमान गांव में पैदा हुए थे।