इंडिया न्यूज सेंटर, इम्फाल: मणिपुर के नोनी जिले में 7 इंडियन रिजर्व बटालियन की चौकी पर लगभग 70 आतंकियों ने हमला कर सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीन लिए। चौकी पर सुरक्षा बलों की संख्या कम होने के चलते उग्रवादी सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीन कर अपने साथ ले जाने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में मणिपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल की तरफ रवाना हुई। मणिपुर में यह घटना ऐसे समय में हुई जब उग्रवादियों की गतिविधियों के विरोध में राज्य में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।