इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून विवेक द्विवेदी ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर वारंट जारी किया है। कांग्रेस नेताओं पर पुलिस पर पथराव और सड़क जाम करने का आरोप है तो भाजपा नेताओं पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तारीखों पर न आने पर सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री समेत 20 नामजद कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं। इन पर 2009 में विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस पर पथराव और जाम लगाने के आरोप हैं। राज्य सरकार 17 जनवरी 2014 को इस मुकदमे की वापसी के आदेश दे चुकी थी, लेकिन अदालत ने इसे नहीं माना। घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट के ऐसे ही एक मामले में भाजपा विधायक गणेश जोशी, सहदेव पुंडीर आदि के खिलाफ वारंट जारी किए।