इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट और भाजपा नेता और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने मसूरी में सीएम हरीश रावत पर जमकर जुबानी हमला बोला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट ने आरोप लगाया कि सीएम हरीश रावत के आने से कांग्रेस में पुरी तरह से बिखराव हो गया है. भाजपा ने लोगों को जोड़ने का काम किया है, लेकिन सीएम हरीश रावत खुद ही टूट गये हैं. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस खत्म हो चुकी है, यहां अब सिर्फ हरीश कांग्रेस बची है. भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने कहा है कि केन्द्र सरकार का पैसा राज्य सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. विजय बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश की जनता हरीश रावत की सरकार से नाराज है. कांग्रेस का नेतृत्व उदासीन है. बहुगुणा कांग्रेस सरकार की हकीकत बताने के लिए प्रदेश की जनता के बीच जा रहे हैं. कांग्रेस से नेता पार्टी को छोङकर भाजपा में जुङ रहे हैं. इस बात का संकेत है कि भाजपा 2017 में सरकार बनाने वाली है. भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने कहा कि उत्तराखंड को लूटने का काम कांग्रेस ने किया है. इसलिए कांग्रेस के नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं. भाजपा नेता सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत के दो चेहरे हैं. एक चेहरा जो लोगों के बीच सीधा-साधा दिखाई देता है. दूसरा चेहरा वह है, जिसने प्रदेश को लूटने का काम किया है. वहीं भाजपा नेता हरक सिंह ने कहा कि हरीश रावत को आज भी अपना बड़ा मानते है, लेकिन विकास कार्य एक दम ठप पड़े हैं. सीएम अपनी सरकार बचाने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस खत्म हो चुकी है. अब सिर्फ हरीश कांग्रेस बन कर रह गई है