इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां किसान आयोग गठित होगा। यह कहना है मुख्यमंत्री हरीश रावत का। यहां गांव खानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट के नाम से स्टेडियम के शिलान्यास एवं उनकी मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेश पायलट किसानों के मसीहा थे। जीवनभर उन्होंने किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन आज किसान राष्ट्रीय स्तर पर हाशिए पर हैं। हरीश रावत ने स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृत 25 करोड़ रुपये में से पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपये जारी करने की घोषणा की।