इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अकेले राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 769 पहुंच गयी है। प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 871 पहुंच गयी है। जिसमें से अकेले देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 769 पहुंच चुकी है, और हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 59 हो गई है। फिलहाल राजधानी देहरादून में डेंगू की रोकथाम के लिए सभी वार्ड में फॉगिंग कराई जा रही है। नगर निगम ने 60 फॉगिंग मशीनें खरीदने के आदेश दिये हैं। बताया जा रहा है कि 35 मशीनें दून पहुंच चुकी है जबकि 21 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।महापौर विनोद चमोली का कहना है कि सभी वार्ड के लिए मशीनें खरीदी जा रही है। 150 से अधिक स्वास्थ्य टीमें छिड़काव वाली मशीन का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे डेंगू के फैलने से रोका जा सकें। वहीं मुख्य चिकित्साह अधिकारी डॉ. वाई.एस. थपलियाल का कहना है कि स्वास्थ्य टीमें शहर के विभिन्न वार्ड में शिविर लगा रही है। जिससे डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सकें। देहरादून जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।उनका कहना है कि शहर में डेंगू के मद्देनजर साफ सफाई व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।