इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड में तीस हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। विभिन्न विभागों में 14500 पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं, बाकी भर्तियां भी जल्द कर ली जाएंगी। ये कहना है मुख्यमंत्री हरीश रावत का। यहां आजाद मैदान में सैनिक दीपावली मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास पथ अग्रसर है। प्रदेश के जो तीन जिले विकास कर रहे हैं उनमें उत्तरकाशी भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई कि स्वच्छता अभियान में काम करते हुए उत्तरकाशी को खुले में शौच मुक्त बनाया जाए। इसके लिए मोबाइल शौचालयों का निर्माण भी कराया जाए।