इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार रात करीब साढ़े 10.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब पांच से सात मिनट तक आए झटकों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा पर बताया जा रहा है। मौसम विज्ञान केद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्र में अपेक्षाकृत तेज झटके महसूस किए गए। गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी-रुद्रपुर में भी झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल गए। राज्य मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों समेत अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत से फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नई दिल्ली स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक मनोज कुमार ने बताया कि भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला था।