इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: नाभा जेल ब्रेक कांड में नया खुलासा हुआ है। इस वारदात की सारी साजिश देहरादून में रची गई थी। इस मामले में गीता और आदिल मेहरा को गिरफ्तार किया गया है। खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू समेत छह खतरनाक कैदियों को छुड़ाने की साजिश पलविंदर उर्फ पिंदा ने देहरादून में ही रची और जेल पर हमले से पांच दिन पहले ही परमिंदर यहां से हथियार लेकर पंजाब निकल गया था। इस मामले में दून पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पैंदा के मित्र सुनील की पत्नी और उसके नौकर को गिरफ्तार किया है। हालांकि सुनील पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही फरार हो गया। सोमवार देर रात पिंदा के दून कनेक्शन का खुलासा होते ही खुफिया एजेंसियों के अलावा उत्तराखंड और यूपी पुलिस की नजर देहरादून पर टिक गई हैं। सुनील के मकान से दो लाख की नगदी के अलावा बिना प्रिंट हुए 123 आधार कार्ड, पहचान पत्र की प्लास्टिक आईडी, ड्रील, फर्जी सिम और मोबाइल फोन के साथ बम और अन्य शस्त्र बनाने की सामग्री बरामद हुई है।