इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की कार्यकारिणी की दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय बैठक के आयोजन पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। गुरदासपुर की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई में अदालत ने दोनों पक्षों को सुना। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने कहा कि सारी स्थिति जानने के बाद अदालत का इस मामले में हस्तक्षेप करना जरूरी है। अदालत के फैसले के मुताबिक 17 व 18 नवंबर को दिल्ली में होने वाली यूनियन की बैठक पर स्टे है। इस बारे में जब सीपीओ अंगराज मोहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हां उन्हें अदालत के आदेश की प्रति मिली है। आदेश को पढ़ा जा रहा है और उसके बाद इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।