जितेंद्र, पठानकोट : उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से पठानकोट रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय रेलवे मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आल इंडिया ट्रैक मेंटीनर यूनियन के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर मंगतराम सैनी व यू.आर.एम.यू के ब्रांच सचिव अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सातवें पे-कमीशन की शर्तों व अलाउंस कमेटी को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए रोष रैली निकाली गई। इस अवसर पर मंगतराम सैनी ने कहा कि गेटमैनों की डयूटी को 8 घंटे किया जाए, हार्ड ड्यूटी अलाउंस दिया जाए, जी.डी.सी.ई तथा एल.डी. जल्द से जल्द ट्रैकमैनों को लागू किया जाए। इस अवसर पर आनंद प्रकाश, नवदीप सैनी, हरजिंदर सिंह, रमेश कुमार, राजिंदर कुमार, अशोक कुमार, कमलजीत सिंह, नरेंद्र पाल, मोहिंद्र लौहार, केवल कुमार, नजीर अहमद, दीनानाथ, उत्तमचंद, सुरिंदर पाल, स्वरेश पसवान, सोनू व शक्ति कुमार उपस्थित थे।