` उत्तरी सीरिया में हवाई हमले जारी, 54 लोगों की मौत

उत्तरी सीरिया में हवाई हमले जारी, 54 लोगों की मौत

attack in syria share via Whatsapp

बेरूत: पूर्वी अलेप्पो में बमबारी का सिलसिला जारी है। इस बीच उत्तरी सीरिया में किए गए हवाई हमलों और गोलाबारी में 54 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के अहम सहयोगी रूस की ओर से विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में लंबे समय से प्रत्याशित हमलों के तहत ये हमले किए गए। यह बमबारी अलेप्पो के उन पड़ोसी इलाकों में की गई। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों और विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब में भी बम फेंके गए। रूस ने कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट समूह एवं अलकायदा से संबद्ध सीरिया के संगठनों के आतंकवादियों को खदेडऩे के लिए केवल इदलिब और होम्स में हवाई हमले किए लेकिन सीरियाई युद्धक विमानों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो के उन जिलों में हमले किए जहां करीब 2,750 लोग रहते हैं।  

attack in syria

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post