` उत्तरी भारत में धूल भरी आंधी और बारिश का कहर, 35 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

उत्तरी भारत में धूल भरी आंधी और बारिश का कहर, 35 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Dusty storm and rain ravage in northern India, 35 killed, more than 50 injured share via Whatsapp

Dusty storm and rain ravage in northern India, 35 killed, more than 50 injured


नेशनल न्यूज डेस्कः
उत्तर भारत में रविवार को आई तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत की खबर आई है। दिल्ली-एनसीआर में 109 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते राजधानी दिन में ही अंधेरे में डूब गई। इसमें बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं। रेल, मेट्रो और सड़क यातायात पर भी असर पड़ा।दिल्ली में शाम साढ़े 4 बजे आई आंधी में 200 से ज्यादा जगह पेड़ गिर गए, जबकि 10 जगह दीवारें ढह गईं। राजधानी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। वहीं, यूपी में 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हरियाणा के  झज्जर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।  तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए। वहीं, पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए। मरने वालों में 4 बच्चे बाग में आम इकट्ठे करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गए।

पूर्वी हवाओं ने कर लिया था दिल्ली का रुख
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 30.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग की मानें तो तापमान बढ़ने के साथ पूर्वी हवाओं ने दिल्ली का रुख कर लिया था। पश्चिमी विक्षोभ ने भी असर डाला। इसका मिलाजुला असर तूफान के रूप में सामने आया। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

दो घंटे रहा असर, फिर पटरी पर लौटा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की रफ्तार 70-109 किमी प्रति घंटे रही। दिल्ली-एनसीआर में इसका असर करीब दो घंटे तक रहा। विभाग का मानना है कि सोमवार को हिमालयन रेंज में 50-70 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे दिल्ली-एनसीआर में दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

Dusty storm and rain ravage in northern India, 35 killed, more than 50 injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post