इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पहले रेलवे इस राज्य को अब नौ और नई ट्रेनें देने की तैयारी कर ली गई है। इन नौ ट्रेनों में से पहली हमसफर ट्रेन का संचालन अगले माह नवंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए सियासी रूप से संवदेनशील इस राज्य में 142 विशेष रेलों का शुरुआती स्टेशन या तो उत्तर प्रदेश होगा या उनका गंतव्य वहां होगा। इस बाबत रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, नई ट्रेनें लोगों की मांग को देखते हुए चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में जो रेल सेवा शुरू की जाएगी, वे हैं- बलिया-आनंद विहार, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-पनवल, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर-बादशाहनगर इंटरसिटी, गाजीपुर-कोलकाता, जौनपुर-बांद्रा टर्मिनस, दीनदयालु-अंत्योदय एक्सप्रेस।