इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक लाख लोगों को रोजगार देने का खाका तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप और दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी यूपी में अपने उद्योग लगाएंगे। इन उद्योगों में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कैबिनेट ने पतंजलि ग्रुप और सैमसंग के उद्योग लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से लोगों के जीवन में बदलाव आया है जोकि केवल समाजवादी सरकार ही सोच सकती है। उन्होंने कहा, हमने लैपटॉप बांटे और आने वाले समय में इतने स्मार्टफोन देंगे कि बनाने वाले बना नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सैमसंग के बाद बाद बाबा रामदेव भी यूपी में बड़ा निवेश करने वाले हैं। सपा सरकार सैमसंग कंपनी को नोएडा में जमीन देगी जिस पर वह अपने उद्योग का विस्तार करेगी। वहां मोबाइल और टीवी बनाएगी, जबकि पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेस वे और झांसी में अपनी यूनिट लगाएगा। प्रदेश सरकार ने इनको भी जमीन देनी है।