इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान योजना की शुरुआत की। योजना के तहत सरकार गरीब परिवार की बेटियों को शादी के लिए बीस हजार रुपए का अनुदान देगी। 6-10 दिसंबर तक पूरे सूबे में अभियान चलाकर 2 लाख चयनित लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने नोट तो छाप दिया, लेकिन उसका रंग छूट रहा है। नोट की छपाई में भी घपला हुआ। अखिलेश बोले- हम पैसा देने का काम कर रहे हैं और वो लाइन में लगाने का। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। भाजपाइयों ने तो नोटबंदी को भी देशभक्ति से जोड़ दिया है। ये लोग अर्थव्यवस्था को खराब करने का काम कर रहे हैं। बसपा पर कमेंट करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमसे पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया, जो कुछ दिखाई दे रहा है वो हमने किया। पत्थर वाली सरकार ने केवल हाथी लगाने का काम किया।