` उद्योग मंत्री ने कामन इफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट के आधुनिकरण के लिए 30 करोड़ जारी करने की धोषणा
Latest News


उद्योग मंत्री ने कामन इफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट के आधुनिकरण के लिए 30 करोड़ जारी करने की धोषणा

INDUSTRY MINISTER ANNOUNCES TO RELEASE A GRANT OF RS 30 CRORE FOR UPGRADATION OF CETP share via Whatsapp

INDUSTRY MINISTER ANNOUNCES TO RELEASE A GRANT OF RS 30 CRORE FOR UPGRADATION OF CETP

·        MOVE AIMED AT ENSURING POLLUTION FREE OPERATION OF LEATHER INDUSTRY

·        FACELIFT OF 12 FOCAL POINTS ON CARDS, RS 50,000 CRORE NEW INVESTMENT IN STATE DURING CAPTAIN REGIME

·        RS 100 CRORE VAT REFUND BY END OF THIS MONTH

चमड़ा उद्योग को प्रदूषण मुक्त बनाना मुख्य उदेश्य

12 फोकल प्वाइंट की रूप रेखा बदलने का काम होगा शुरू


राज्य सरकार की रचनात्मिक नीतियों के फलस्वरूप राज्य के उद्योगों में 50000 करोड़ का निवेश


इस महीने के अंत तक 100 करोड़ का होगा वैट रिफंड

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
चमड़ा उद्योग को प्रदूषण मुक्त करने को विश्वसनीय बनाने के लिए उद्योग और व्यापार मंत्री पंजाब  सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज लैदर कंपलैक्स में कामन इफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी.ई.टी.पी.) के आधुनिकरण के लिए 30 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया गया। यह ऐलान सुन्दर शाम अरोड़ा ने उद्योगपतियों से मीटिंग के उपरांत मीडिया के साथ सर्कट हाऊस जालंधर में बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुशील कुमार रिंकू और चौधरी सुरिन्दर सिंह, डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह थे ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने उद्योगपतियों की काफ़ी लंबे समय से चली आ रही माँग को पूरा करने के लिए यह ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। उन्होने कहा कि इससे जहाँ उद्योगों की सामर्थ्य में विस्तार होगा वहीं वातावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।  उन्होने कहा कि इस से काफ़ी लंबे समय से उद्योगों की तरफ से की जा रही माँग को पूरा करने के साथ-साथ इसकी सार्मथय को 5 एम.एल.डी. से बडा कर 11 एम.एल.डी. हो जायेगी। उन्होने कहा कि इससे ही राज्य सरकार की तरफ से लैदर कंपलैक्स में एक ओर सी.ई.टी.पी.बनाने की परवानगी दी गई है। उन्होने कहा कि यह सी.ई.टी.पी.सथापित करने के लिए सभी शर्तों को पूरा किया जा चुका है और इस पर जल्द काम शुरू हो जायेगा। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास को ओर बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा कि उद्योगों में ओर तेजी देने के साथ ही राज्य में लाखों रोजग़ार पैदा हुए हैं जिस से बेरोजग़ारनौजवानों को रोजग़ार मिला है। उन्होने कहा कि जब से राज्य में कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व वाली सरकार ने कार्य भार संभाला है तब से उद्योगों की हर समस्याओं का हल किया गया है।

INDUSTRY MINISTER ANNOUNCES TO RELEASE A GRANT OF RS 30 CRORE FOR UPGRADATION OF CETP

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी