इंडिया न्यूज सेंटर, मुजफ्फरनगर: बड़े ही दुखी ह्दय के साथ सूचित किया जाता है कि उमा पत्नी विनय भारद्वाज का 19 अक्तूबर को निधन हो गया। कम उम्र में उमा परिवार को सदा के लिए छोडक़र प्रभु चरणों में विलीन हो गईं। उनकी रस्म किरया 28 अक्तूबर को उनके निवास स्थान 474/ 92 साकेत निकट पुलिस चौकी, मुजफ्फरनगर में दोपहर दो बजे होगी। रस्म किरया में शामिल होकर प्रभु से प्रार्थना करें कि उमा को परमपिता परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख की इस घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करें।
शोकाकुल परिवार
ससुर
डा. ओमपाल शर्मा
पिता
मास्टर श्याम लाल शर्मा
भाई
मास्टर अरविंद गौतम
अवधेश गौतम
प्रमोद गौतम
रजनीश शर्मा
अखलेश शर्मा
बेटियां
शिप्रा, विशाखा
देवरानी
नीरू शर्मा
भतीजी
अवीशी