` उलटा चोर कोतवाल को डांटे-चीन ने लगाया भारतीयों पर सीमा पार करने का आरोप

उलटा चोर कोतवाल को डांटे-चीन ने लगाया भारतीयों पर सीमा पार करने का आरोप

Dantai-China accused inverse Chor Kotwal, Indians accused of crossing border share via Whatsapp

पेइचिंग: चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने का आरोप लगाते हुए उनसे तुरन्त वापिस जाने को कहा है। साथ ही चीन ने कहा है कि सीमा पर विवाद के कारण उसने कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नाथू ला दर्रा बंद कर दिया है। चीन ने इसके पीछे 'सुरक्षा कारणों' का हवाला दिया है। बताया जाता है कि सिक्किम क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर घुसे चीनी सैनिकों की हरकत पर अब चीन 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' की तर्ज पर व्यवहार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'चीन भारत से अनुरोध करता है कि वह सीमा पार करने वाले जवानों को तुरंत वापस बुलाए और इस मामले की विस्तृत जांच कराये।' शुआंग ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा, 'भारतीय सीमा रक्षक बलों ने चीन-भारत सीमा के सिक्किम क्षेत्र में सीमा पार की और चीन के क्षेत्र में घुस गए। उन्होंने हाल ही में सिक्किम में डोंगलांग क्षेत्र में चीनी फ्रंटियर बलों की सामान्य गतिविधियों को भी बाधित किया था, जिसके बाद चीनी पक्ष ने जवाबी कदम उठाए।' उनका बयान चीन के रक्षा मंत्रालय के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने भारतीय जवानों पर सड़क निर्माण के एक काम पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया था। चीन ने दावा किया कि वह सड़क निर्माण का काम अपने क्षेत्र में कर रहा है। माना जा रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद की वजह से ही चीन ने कैलाश और मानसरोवर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए 47 भारतीय तीर्थयात्रियों के जत्थे को रोक दिया है।

Dantai-China accused inverse Chor Kotwal, Indians accused of crossing border

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post