` ऋतु फोगाट ने कहा- बहिनों से मुकाबला नहीं, वो मेरी प्रेरणास्त्रोत

ऋतु फोगाट ने कहा- बहिनों से मुकाबला नहीं, वो मेरी प्रेरणास्त्रोत

Ritu Phogat said, Sisters are my inspiration share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अपनी पहलवानी से पूरे देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट के बाद ऋतु फोगाट अब पहलवानी में दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। हरियाणा के फोगाट परिवार की अगली पीढ़ी की युवा महिला पहलवान ऋतु फोगाट भी भारतीय पहलवानी जगत में अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं। पेशेवर रेसलिंग, प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की फ्रेंचाइजी जयपुर निंजास की तरफ से ऋतु खेलेंगी। ऋतु को 36 लाख में खरीदा गया है। वह लीग में भारत की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी भी हैं। ऋतु लीग के पहले संस्करण में रेवांता मुंबई गरुड़ा के लिए खेली थीं। उन्हें मुंबई ने 14 लाख रूपए में खरीदा था। जयपुर निंजास के लोगो की लांचिंग पर आईं ऋतु ने अपनी बहनों से ज्यादा राशि मिलने के सवाल पर कहा, मैं अपनी बहनों से कभी तुलना नहीं करना चाहूंगी, क्योंकि वे मेरी प्रेरणास्रोत हैं। हां उन्होंने मुझे इसके लिए बधाई दी और कहा कि तू तो छा गई लेकिन मैंने कहा कि मुझे जितनी राशि मिली मैं उसे सही साबित करुंगी। मैं खुद को साबित करुंगी और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करुंगी।

Ritu Phogat said, Sisters are my inspiration

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post