` एंटी लारवा विरोधी सैल 12 स्थानों से डेंगू लारवा की पहचान

एंटी लारवा विरोधी सैल 12 स्थानों से डेंगू लारवा की पहचान

ANTI LARVA CELL FOUNDS LARVA AT 12 PLACES share via Whatsapp

ANTI LARVA CELL FOUNDS LARVA AT 12 PLACES


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
राज्य सरकार की तरफ से शुरू किये गए'मिशन फतेह'के अंतर्गत लोगों को पानी से पैदा होने वाली बीमारियों प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता और लारवा पहचान मुहिम शहर के अलग अलग क्षेत्रों में चलाई गई। ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के लारवा विरोधी सैल की तरफ से शहर की अलग -अलग स्थानों से 12 स्थानों पर डेंगू लारवा की पहचान की गई। लारवा विरोधी सैल जिसमें शक्ति गोपाल, संजीव कुमार, शेर सिंह, राज कुमार, सुमित, पवन कुमार और राम प्रकाश की तरफ से महंगा सिंह कालोनी, बड़िंग, गोल्डन कालोनी और दीप नगर में जांच की गई। जांच दौरान टीमों की तरफ से 147 घरों का दौरा करके 52 कूलरों और 392 फ़ाल्तू चीजों की जांच की गई। इस अवसर पर डा.सतीश कुमार ने लोगों के साथ बातचीत करते बताया कि इन स्थानों पर मच्छरों की तरफ से डेंगू लारवा पैदा किया जाता है जिसके साथ डेंगू ,मलेरिया आदि जैसी कई बीमारियाँ पैदा होती हैं। उन्होनें बताया कि इस जांच का मुख्य मंतव्य डेंगू लारवा के पैदा होने वाले स्थानों की पहचान करना है।

ANTI LARVA CELL FOUNDS LARVA AT 12 PLACES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post