इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एम थम्बीदुरई ने आज पार्टी की नव नियुक्त महासचिव वीके शशिकला से तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी और सरकार दोनों जगह नेतृत्व एक ही व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए। शशिकला से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए लोकसभा के उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रहे राजनीतिक टकराव का भी हवाला देते हुए कहा कि अपना घर संभालने के नजरिए से सरकार और पार्टी का नियंत्रण एक ही व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब आप उत्तर प्रदेश में उत्पन्न समस्या को देखते हैं क्योंकि पार्टी पिता के हाथ में है और सरकार बेटा चला रहा है इसलिए पार्टी और सरकार का नेतृत्व एक ही व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए। थम्बीदुरई ने अन्नाद्रमुक प्रमुख से उनकी गुरू जे जयललिता के पोस गार्डन आवास पर मुलाकात की और उनसे मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शशिकला का मुख्यमंत्री बनना स्वाभाविक और उचित होगा। शशिकला को अन्नाद्रमुक के महासचिव पद पर पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय आम सभा ने 29 दिसंबर 2016 को नियुक्त किया था। उन्होंने 31 दिसंबर को पदभार संभाला था और जयललिता की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था।