` एआईएडीएमके ने कहा जल्द घर लौटेंगी जयललिता

एआईएडीएमके ने कहा जल्द घर लौटेंगी जयललिता

Jayalalithaa said the AIADMK will return home quickly share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: जयललिता के समर्थकों और पार्टी के लिए अच्छी खबर है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पूरी तरह ठीक हैं और जल्द घर लौटेंगी। अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता डॉक्टरों की सलाह ले रही हैं और आराम कर रही हैं। इस बीच पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी जयललिता के घर लौटने को लेकर विश्वास जताया। हांडे अपोलो अस्पताल भी गए थे और वहां उन्होंने डॉक्टरों और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थम्बीदुरैई से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें बताया गया है कि डॉक्टरों ने जयललिता की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हांडे ने कहा था कि मुझे यकीन है कि वह हफ्ते-दस दिन में घर लौट आएंगी, वहीं जयललिता के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता अभी भी मंदिर, मस्जिद और चर्च में उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

Jayalalithaa said the AIADMK will return home quickly

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post