इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा के वकील पर बुधवार को चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बता दें कि शशिकला के चार वकील पार्टी मुख्यालय में पत्र सबमिट करने गए थे। वो जैसे ही यहां पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाया। शशिकला पुष्का के समर्थकों का कहना है कि यह हमला पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया है वहीं एआईएडीएम की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता ने पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में शशिकला पुष्पा को निष्कासित कर दिया था।