` एआईएसीसी ने मुजफ्फरनगर में लगवाया पहला चिकित्सा जांच शिविर
Latest News


एआईएसीसी ने मुजफ्फरनगर में लगवाया पहला चिकित्सा जांच शिविर

aiacc organised first medical camp in muzaffarnagar share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुजफ्फरनगर: ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी, एआईएसीसी की तरफ से हनुमान चौक के निकट पुरानी गौशाला में पहला नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एमबीबीएस एमडी डा. कपिल देव ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। डायबिटीज, ब्लड प्रैशर, कोलेस्ट्रोल, थायराइड, ह्दय रोग, बुखार, बदन दर्द, बुखार उतर जाने के बाद जोड़ों में दर्द व चिकनगुनिया जैसे जानलेवा बुखार से बचने के मरीजों को सुझाव दिए गए व उनका उपचार किया गया। डा. कपिल देव पंवार ने बताया कि किस तरह ये बुखार महामारी की तरह फैल रहा है व बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपनी चपेट में ले रहा है। शिविर में सैकड़ों मरीजों को सुझाव, जांच व इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी की टीम के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, डा. नितिन जैन, उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित छाबड़ा, उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड प्रभारी राजकुमार रहेजा, विश्वदीप गोयल, अंसुल अरोड़ा, हर्ष पाहुजा, मनोज रूहेला, मुकेश वर्मा, अमित धीमान, प्रवीण, राकेश, देवप्रकाश, आशुतोष, अनमोल व गौरव उपस्थित थे।      

aiacc organised first medical camp in muzaffarnagar

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी