आकलैंडः सेरेना विलियम्स बुधवार को एएसबी टेनिस क्लासिक से हार गयी थी जिससे वह आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये पर्याप्त मैच अ5यास नहीं कर पायी जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस चोटिल होने के कारण हट गयी। शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रही और अमेरिका की 72वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन ब्रेंगल ने उन्हें 6-4, 6-7, 6-4 से हार गयी थी। उनकी बड़ी बहन वीनस दूसरे दौर के मैच से पहले हाथ में चोट के कारण हट गयी। अब ये दोनों बहनें मेलबर्न जाकर वहां साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की तैयारी करेंगी।