इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर : एकता जागरण कमेटी अमरीक नगर में नौवां भगवती जागरण श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। जागरण में पंजाब की मशहूर पार्टियां पठानकोट से कुमार हरीश एंड पार्टी, जगदीश कमल एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया। जागरण में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी, जिला कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा और सभा के प्रधान रघुनाथ ढल ने ज्योति प्रज्वलित की। पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को धर्म के मार्ग के साथ जोड़ कर ही सामाजिक बुराइयों का अंत किया जा सकता है। इस अवसर पर सुनील कुमार, सरवन सिंह, अजमेर सिंह बादल, बावा वर्मा, बब्बू सरवन सिंह,चरणजीत सिंह चन्नी, सौरभ ढल्ल, तरुण ढल्ल, बिट्टू, शिव कुमार दुग्गल, सतनाम सिंह, सुरिंदर सिंह, रमन शर्मा, रणवीर नन्ना, जितेंद्र सन्नी, हरीश बब्बू, कमल कुमार, कपिल कुमार, रिंपी, सुरेश कुमार, विशाल शारदा, दविंदर, शम व पंकज कुमार को सम्मानित किया गया।