इंडिया न्यूज सेंटर, मुरादाबाद। बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल के जबाब में कहा कि देश से बढक़र कुछ नहीं हो सकता है। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए। सीमा पर सेना के जवान शहीद हो रहे हैं। ऐसे में हमें देश और पीएम के साथ खड़े होना चाहिए। राहुल फिल्म फुद्दू के डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा के साथ मुरादाबाद पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने पाकिस्तानी कलाकारों की कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा कि मैं भारत में काम करने वाले किसी भी कलाकार के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जो मौजूदा स्थिति है, जिसमें लोग मर रहे हैं। मेरा देश पहले है। मेरे लिए पहले हिंदुस्तान है और उसके बाद बाकी सारी चीजें हैं।