इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है और उन्हें यह पहिचान अब्बास मस्तान की वजह से मिली है। जी हां इस निर्देशक जोड़ी ने ही 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ का निर्देशन किया था। खबर है कि अब्बास मस्तान एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। निर्देशक जोड़ी ने कहा, हमने एक साथ तीन फिल्में की हैं और सभी एक-दूसरे से अलग थीं। हम एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। हम इस पर काम भी कर रहे हैं। इन दिनों दोनों ही निर्देशक अपनी आने वाली फिल्म ‘मशीन’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।