इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज वसूलने के लिए बैंक अब विजय माल्या की संपत्ति की नीलामी कर रहे हैं लेकिन इस काम में भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके गोवा में स्थित किंगफिशर विला की गुरुवार को नीलामी थी लेकिन इस बार फिर इस विला को कोई खरीदार नहीं मिला। इससे पहले हो चुकी नीलामी में कोई खरीदार न मिलने के बाद इस बार इसके आरक्षित मूल्य को थोड़ा कम रखा गया था। इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रुपए रखा गया। आपको बता दें कि यह अक्टूबर की नीलामी के मूल्य से पांच फीसद कम है। सूत्रों के मुताबिक विला की नीलामी न होने का एक कारण ये भी है कि रियल स्टेट का कारोबार नोटबंदी के बाद से गिर गया है और इस वजह से लोग इस फील्ड में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं। इससे पहले अगस्त और उससे भी पहले मार्च में इसकी नीलामी करने की कोशिश की गई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक तीन बार भारी डिस्काउंट देने के बाद भी अभी तक कोई इनकी बोली लगाने नहीं पहुंचा।