` एक महिला बुकिंग क्लर्क को एडजेस्ट करने के लिए डिस्टर्ब कर दिए दो कर्मचारी
Latest News


एक महिला बुकिंग क्लर्क को एडजेस्ट करने के लिए डिस्टर्ब कर दिए दो कर्मचारी

disturb the two railway employees for adjust a woman booking clerk, indian railway share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर। फिरोजपुर मंडल में नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है रेलवे के कामर्शियल विभाग ने हाल ही में  एक महिला कर्मचारी को मनमाफिक स्टेशन पर लगाने के लिए तीन कर्मचारियों को डिस्टर्ब कर दिया है। मंडल कार्यालय से मार्च 2016 में प्रवीन बाला को जालंधर कैंट से बोनीना दोआबा में बकिंग क्लर्क तैनात किया गया था। बताते उक्त आदेश समय-अवधि (प्रियोडीकल ट्रांसफर) के अनुसार किए गए थे। आखिर प्रशासन के सामने क्या मजबुरी आ गई उक्त महिला कर्मचारी को वरिष्ठ मंडल कामर्शियल मेनेजर ने कंट्रोल संदेश देकर आनन-फानन में तबादला करना पड़ा। अगर महिला कर्मचारी को जालंधर कैंट में ही रखना था तो यहां से उनको तबादला क्यो किया गया था। अगर प्रवीन बाला को एडजेस्ट करना था तो बाकी कर्मचारियों को समय से पहलेक्यो हटाया गया है। जानकारों का कहना है कि इस महिला कर्मचारी को ऐडजेस्ट करने के पीछे ढंढारी कलां का रोल एहैम माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल संदेश नंबर-1910 सीसीएनएल /  फिरोजपुर कैंट/2016 दिंनाक 22-9-16 के आदेश अनुसार बुकिंग कार्यालय कैंट को बोलीना दोआबा में बुंिकग कलर्क को तुंरत भेजा जाए। कैंट पार्सल में तैनात परमजीत सिंह हेड पार्सल कलर्क को कैंट बुंिकग कार्यालय में तैनात किया गया है। 

disturb the two railway employees for adjust a woman booking clerk, indian railway

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी