` एक माह के भीतर मिलने लगेगी इंडस्ट्री को पांच रुपए युनिट माह की बिजली

एक माह के भीतर मिलने लगेगी इंडस्ट्री को पांच रुपए युनिट माह की बिजली

Within a month, the industry will get electricity of five rupees per month. share via Whatsapp

-ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एक शिष्टमंडल ने की मनप्रीत बादल से मुलाकात
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर।
व्यापार व उद्योग जगत पर आधारित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एक शिष्टमंडल ने पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से चंडीगढ़ में मुलाकात की। इस दौरान जालंधर से सांसद चौधरी संतोख सिंह तथा पांचों कांग्रेसी विधायक परगट सिंह, राजेन्द्र बेरी, सुशील रिंकू, चौधरी सुरेन्द्र सिंह व बावा हैनरी भी उपस्थित थे। कारोबार जगत के प्रतिनिधियों को वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बताया कि इंडस्ट्री को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देने की घोषणा हो चुकी है और एक महीने के भीतर सस्ती बिजली उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ट्रेड व इंडस्ट्री के बल पर आई इसलिए इस सैक्टर की ओर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही और राहतों की घोषणा की जाएगी।
इस भेंट के दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधियों गुरशरण सिंह, विक्की कालिया, गुरचरण सिंह, जगजीत सिंह, एस.एस. राजपाल, अमनप्रीत सिंह, नीरज अरोड़ा, महेश भाटिया, अश्विनी मेहरा, जयकिशन सैनी, सुरेन्द्र महे इत्यादि ने मनप्रीत बादल को जी.एस.टी. से पेश आ रही समस्याओं बारे बताया। गुरशरण सिंह ने मांग की कि जी.एस.टी. लागू होने से पहले पंजाब सरकार डीम्ड असैसमैंट स्कीम निकाले ताकि सी फार्म के न मिलने की सूरत में पिछले पैंडिंग केस क्लीयर हो सकें। साथ ही साथ कारोबारियों को पिछला रिफंड अदा किया जाए। भेंट दौरान हार्डवेयर, हैंडटूल इंडस्ट्री, कोच बिल्डिंग इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, इलैक्ट्रिकल एसैसरी व स्विच गेयर, हाइड एंड स्किन तथा फुटवेयर व हवाई चप्पल इंडस्ट्री को जी.एस.टी. से पेश आ रही मुश्किलों बारे बताया गया।

Within a month, the industry will get electricity of five rupees per month.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post