` एक हजार से अधिक एबार्शन किए थे फर्जी डॉक्टर ने

एक हजार से अधिक एबार्शन किए थे फर्जी डॉक्टर ने

crime share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, ग्वालियर। अपने को लेडी डॉक्टर बताने वाली नर्स नीरज पाल ने पिछले पांच सालों में 1000 से ज्यादा लड़कियों का एबॉर्शन कराया। गांव से लेकर कई शहरों में आरएमपी और झोला छाप डॉक्टर इसके एजेंट थे। एबॉर्शन करके यह नर्स भिंड के गौरी सरोवर में भ्रूण फेंक देती थी। अब पुलिस इन भ्रूणों को तालाब में तलाश रही है। मंगलवार की रात भिंड में पुलिस ने नर्स नीरज पाल को अपने घर में क्लीनिक चलाते पकड़ा था। नीरज घर में रेप विक्टिम का एबॉर्शन करती थी। इस काम में उसकी मदद राजू पाल के अलावा कुछ और महिलाएं करती थीं। नीरज के गांव-गांव में एजेंट फैले हुए थे, जो कमीशन पर काम करते थे। पांच सालों से नीरज का यह धंधा जोर-शोर से चल रहा था और इस दौरान उसने 1000 से ज्यादा ऐसे एबॉर्शन किए। फीस एबॉर्शन कराने वाले की आर्थिक स्थिति देखकर तय होती थी। यदि कोई ज्यादा पैसे वाला है तो उससे 15 हजार रुपए तक वसूले जाते थे। पुलिस को यह भी शक है कि यह नर्स लड़कियों की भ्रूण हत्या भी करती थी, क्योंकि तालाब के आसपास ऐसे कई भ्रूण भी मिले हैं, जो कुछ ही हफ्ते के थे। नीरज के बयान के बाद मधुरेश त्रिपाठी, विशंभर सिंह कुशवाह, इंद्रराज सिंह, चचलू जाटव, बृजभान सिंह व सुनील शर्मा को अरेस्ट कर लिया गया है।
crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post