इंडिया न्यूज सेंटर, जींद: यहां एक ही परिवार के 6 लोगों पर एसिड अटैक किया गया। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। फिलहाल सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के बयान दर्ज कर लिए। गांव भौंगरा निवासी 25 वर्षीय मनोज अपने घर में पशुओं के लिए चारा डाल रहा था, इसी दौरान पड़ोस के ही बलबीर, राकेश, सुरेंद्र बलजीत, पवन तथा बलबीर की पत्नी कृष्णा व बलजीत की पत्नी रामरती मनोज के घर में घुस आए और मनोज को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गए। जब परिवार के अन्य लोग मनोज को बचाने के लिए आए तो उस पर तेजाब फेंक दिया। उसके बाद आरोपियों ने एक-एक करके परिवार के छह सदस्यों पर भी तेजाब फेंका। वहीं, तेजाब फेंकते ही मौके पर कोहराम मच गया। चीख पुकार मच गई, लोग दौड़े आए। लोगों को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, बाद में ग्रामीणों ने तेजाब से झुलसे परिवार के छह सदस्यों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। तेजाब से झुलसे लोगों ने बताया कि आरोपी तेजाब को बीयर की बोतल में भरकर लेकर आए थे। झुलस सुरेंद्र नंबरदार ने बताया कि पहले उनके परिवार के साथ आरोपी रंजिश रखते थे।