` एचडीएफसीअाई ने की ब्याज दर में कटौती

एचडीएफसीअाई ने की ब्याज दर में कटौती

HDFC cuts interest rate share via Whatsapp

-खातों में 50 लाख रुपए या उससे अधिक रखने पर मिलेगा सालाना 4 प्रतिशत ब्याज
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।
एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की जमा राशि पर की गई है। बैंक 50 लाख रुपए से अधिक जमा वाले खातों पर 4 प्रतिशत ब्याज देता रहेगा। एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपए या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपए से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।’’ संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। नई दर 19 अगस्त से प्रभाव में आएगी।

एसबीअाई ने भी की ब्याज दरों में कटौती

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एस.बी.आई. ने एक करोड़ रुपए और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की बचत जमा वाले खातों के लिए की गई है।     

HDFC cuts interest rate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post