जितेंद्र, पठानकोट: सिविल अस्पताल में डा. सुदीप मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट व इन्नरव्हील क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से एड्स की जानकारी व इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नि:शुल्क टेस्ट कैंप लगाया गया। कैंप में 36 एच.आई.वी टेस्ट किए गए। इनमें से एक नए व एक पुराने मरीज में एच.आई.वी पॉजीटिव लक्षण पाए गए। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ डा. भूपिंदर सिंह, ए.आर.टी सेंटर पठानकोट के इंचार्ज डा. रवि डोगरा, करिश्मा अग्रवाल, रूपाली महाजन, कशविंदर कौर, नोडल अधिकारी विद्याधर महाजन, शिखा धीमान, पुनीत, गौरव, रमेश, रजत, विशाल, नीरज, अनुराधा व सुमन उपस्थित थे।