जितेंद्र, पठानकोट: विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल अस्पताल में अस्पताल परिसर से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें एसएमओ डा भूपिंदर सिंह ने शिरकत की और रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। जागरूकता रैली सिविल अस्पताल से शुरू होकर शाहपुर चौक, डाकखाना चौक, गाडी अहाता चौक और गांधी चौक से होकर दोबारा अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। रैली में नर्सिंग स्टाफ ने भी भाग लिया और लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए हम सबने यह ठाना है एड्स दूर भगाना है, इलाज से बेहतर बचाव का नारा दिया। डा भूपिंदर सिंह ने कहा कि एड्स से बचाव व सावधानी ही इसका सबसे बेहतर उपचार है। उन्होंने कहा कि हर साल एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।