` एप्पल, गूगल, फेसबुक समेत 97 कंपनियों ने दी ट्रंप के फैसले को चुनौती

एप्पल, गूगल, फेसबुक समेत 97 कंपनियों ने दी ट्रंप के फैसले को चुनौती

Apple, Google, Facebook, including Trump 97 companies had challenged the decision share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल, फेसबुक, और गूगल समेत 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यात्रा संबंधी प्रतिबंध को सामूहिक रूप से कानूनी चुनौती दी है। इन कंपनियों का कहना है कि इस प्रतिबंध से उनके व्यापार को काफी नुकसान होगा। सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में दर्ज एक बयान में कहा गया कि ट्रम्प प्रशासन की ओर से जिन सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उससे इन कंपनियों को विश्व स्तर की प्रतिभाओं को ढूंढने में कठिनाई होगी। आपको बता दें कि अमेरिका की एक अदालत के आदेश के बाद फिलहाल इन यात्रा संबंधी प्रतिबंधों पर रोक लगा दी गई है। एप्पल के कर्मचारी डेनियल ग्रॉस कहते हैं, मैं नाजी जर्मनी से आए शरणार्थियों का पोता हूं जो अमेरिका आए थे। मेरे अस्तित्व के लिए मैं अमेरिका का कर्जदार हूं क्योंकि अमेरिका ने हमारे लिए दरवाजे खोले थे। मेरे दादा व्यवसायी थे और कई लोगों को नौकरी देते थे मैं भी व्यवसायी हूं और इस तरह अमेरिका को कुछ लौटा रहा हूं। इसके अलावा अमेरिका के जस्टिस विभाग ने डोनाल्ड ट्रम्प के यात्रा संबंधी प्रतिबंध पर रोक लगाने के फैसले को चुनौती दी है। जस्टिस विभाग ने दलील दी है कि प्रतिबंध राष्ट्रपति की शक्तियों के दायरे में आने वाला कानूनी कदम है और संघीय अदालत ने इस पर रोक लगाकर गलत किया है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25 जनवरी को सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन देशों में इराक, ईरान, सीरिया, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे।

Apple, Google, Facebook, including Trump 97 companies had challenged the decision

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post