` एप्पल ने टच बार के साथ लॉन्च किया नया मैकबुक प्रो

एप्पल ने टच बार के साथ लॉन्च किया नया मैकबुक प्रो

Apple launches new MacBook Pro with Touch Bar share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: एप्पल ने अपनी पहली पावरबुक की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर मैकबुक प्रो का लेटेस्ट मॉडल अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। नई मैकबुक प्रो में पूरी तरह नया डिजाइन, फास्ट स्पीड और मल्टी टच स्क्रीन दी गई है। इसे 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले दो वैरिएंट में उतारा गया है और अनुमान है कि तीन हफ्तों के भीतर अमेरिका में इसकी बिक्री होने लग जाएगी। इसकी कीमत 1799 डॉलर से लेकर 2399 डॉलर तक रहेगी। टच बार और टच आईडी वाले 13 इंच मैकबुक प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 1,55,900 रुपए वहीं 15 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2,05,900 रुपए होगी। इसका सबसे खास फीचर मल्टी टच कंट्रोल है, जिसे एफएन की लाइन की जगह पर लाया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम सिएरा पर काम करने वाली इस ओएलईडी स्ट्रिप को टच बार का नाम दिया गया है। यह स्ट्रिप सेकंडरी डिस्प्ले जैसी है और इमोजीज से लेकर नैविगेशन बटन सबकुछ दिखाती है। हालांकि जिन्हें एफएन की का ही इस्तेमाल करना है उनके लिए यह सुविधा भी दी गई हैं। इसके लिए ग्राहक बिना टच कंट्रोल वाला 13 इंच की मैकबुक प्रो मॉडल खरीद सकते हैं। यह टच कंट्रोल वाले मॉडल से सस्ता भी पड़ेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए होगी। नई मैकबुक प्रो मॉडल में पावर बटन के साथ ही टच आईडी सेंसर भी दिया गया है। 13 इंच की नई मैकबुक प्रो 13 इंच वाली मैकबुक एयर से से ज्यादा हल्की और पतली है। स्पीकर को इस तरह तैयार किया गया है ताकि इनमें से बेहतर साउंड क्वालिटी आए। इन्हें कीबोर्ड के बराबर में लगाया गया है।अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 जेनरेशन वाला इंटेल कोर आई5 और आई7 सीपीयू, 8 जीबी व 16 जीबी की रैम व 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Apple launches new MacBook Pro with Touch Bar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post