` एफडीआई के विरोध में मोदी सरकार को कोसा
Latest News


एफडीआई के विरोध में मोदी सरकार को कोसा

insurance union confrence against fdi share via Whatsapp

विक्रम विक्की, जालन्धर : केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार रेलवे, शहरी उड्डयन, डिफेंस, इंश्योरैंस और खुदरा बाजार जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को शत प्रतिशत अनुमति देकर देश के लाखों कर्मचारियों और नागरिक हितों से खिलवाड़ कर रही है। यह शब्द आज यहां देश भगत यादगार हाल में जनरल इश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन चंडीगढ़ जोन के 11वें महाअधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ट अतिथि विजय मिश्रा और मुख्यातिथि जे. गुरुमूर्ति ने कहे। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत एफडीआई से न केवल देश का मजबूत इश्योरेंस कारोबार प्रभावित होगा अपितु इससे आम आदमी पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी भी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के सहयोगी दल सत्ता में रहने के लालचवश ऐसे फैसलों पर विरोध नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि कभी सत्ता पर काबिज होने की इच्छा लेकर भाजपा स्वदेशी का राग अलापती थी और आज शत प्रतिशत एफडीआई लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की 125 करोड़ जनता इसे समझ चुकी है और वह किसी भी कीमत पर देश में पुन: ईस्ट इंडिया कम्पनी जैसा राज नहीं चलने देगी और आगामी चुनावों में सरकार का तख्तापलट करेगी। 

insurance union confrence against fdi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी