इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा और उसके दो खिलाडिय़ों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 4 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। गोवा के लुसियानो साब्रोसा और राफेल डुमास को जुर्माने के अलावा बुरे व्यवहार के लिए दो मैचों से निलंबित कर दिया है। फ्रेंचाइजी और उसके दोनों खिलाडिय़ों को 8 नवंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में बुरे व्यवहार का दोषी पाया गया था। केरल ने इस मैच में अंतिम समय पर गोल करते हुए 2-1 से मैच जीत लिया था। गोवा इस मैच के दूसरे हाफ में सिर्फ नौ खिलाडिय़ों के साथ ही खेली थी। गोवा ने इस मैच में उसके खिलाफ लिए गए कई फैसलों का विरोध किया था। आईएसएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, अनुशासन समिति ने एफसी गोवा पर 2.4 लाख रुपये और दोनों खिलाडिय़ों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हमने दो अलग-अलग प्रकरणों के चलते यह किया है।