इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 1495 रुपये में तीन महीने के लिए असीमित डेटा पैक पेश किया है जिसमें 30 जीबी का 4जी डेटा मिलेगा। इस डेटा टैरिफ के लिए यूजर्स को 1495 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी ने बताया है कि एक निश्चित सीमा तक यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा इसके बाद यह स्पीड 2जी हो जाएगी। यानी 90 दिनों तक यूजर 30 जीबी डेटा का इस्तेमाल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ करेगा इसके बाद ये स्पीड कम हो जाएगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस पैक के माध्यम से 4जी डेटा की कीमतें 50 रुपये प्रति गीगाबाइट तक आ जाएंगी और यह सिर्फ 4जी मोबाइल हैंडसेट पर कार्य करेगा। फिलहाल टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने साफ किया है कि अभी ये प्लान दिल्ली- एनसीआर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे देशभर में लांच किया जाएगा।