` एयरटेल फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स को मिलेगा तीन महीने तक फ्री डाटा

एयरटेल फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स को मिलेगा तीन महीने तक फ्री डाटा

Airtel fixed line customers will get three months of free data share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिए ब्राडबैंड योजना पेश की है। इसमें वित्तीय राजधानी मुंबई में मुफ्त कॉल शामिल है। इसमें कंपनी जियो की तरह पहले तीन महीने तक अपने ग्राहकों से डाटा का पैसा नहीं लेगी। इस प्लान को रिलायंस जियो की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने कहा कि उसने अपनी नेटवर्क क्षमता को उन्नत बनाया है ताकि वह अपने ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन फोन के जरिए उच्च गति का डाटा कनेक्टिविटी दे सके। इसमें वी-फाइबर प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जो 100 एमबीपीएस की गति की पेशकश का दावा करता है। उसके फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या 3.51 लाख है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी (मुंबई) सतीर बतरा ने कहा कि कंपनी की डीटीएच खंड में मौजूदगी के साथ वायरलेस तथा वायर्ड कनेक्टिविटी में भी उपस्थिति है और इससे उसे ग्राहकों के लिए पसंदीदा कंपनी बनने में मदद मिलेगी।

Airtel fixed line customers will get three months of free data

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post