इंडिया न्यूज सेंटर, सिरसा: हरियाणा के सिरसा से बड़ी खबर है। यहां एयरबेस में बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर आर के तिवारी का शव मिला। शव पर गोली के निशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विंग कमांडर आर के तिवारी सिरसा एयरबेस के इंचार्ज थे। शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात कही जा रही है। एयरबेस की सुरक्षा को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी था इसलिए पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।