इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर स्थित एयर इंडिया की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आग बिल्डिंग की 22वीं मंजिल पर लगी है। आग लगने की खबर के बाद आग बुझाने वाली गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि ये बेहद मामूली आग थी, जिसे कुछ ही देर में बुझा लिया गया।